Thursday, November 6, 2008

श्री अखंड ज्योति पाठ


श्री अखंड ज्योति पाठ
श्री अखंड ज्योति पाठ श्री अखंड ज्योति पाठ जो की श्री श्याम बाबा बहुत ही प्रिय है को पढने से, सुनने से, व सुनाने से परम कल्याण, असीम सुख की प्राप्ति होती है । श्री श्याम बाबा के परम भगत श्री श्रीचन्दजी शर्मा द्वारा रचित इस श्याम लीला सरोवर में नहा कर श्याम प्रेमी अपने दुख्खो का निवारण कर सकते है । श्री अखंड ज्योति पाठ में सात खंड है । आप रोजाना पुरा पाठ या सात दिनतक रोजाना एक एक भाग का पाठ कर सकते है । बाबा का यह परम पावन लीला पाठ आनंद से भरपूर है । श्याम बाबा इस पाठ से बहुत खुश होते है और जो पाठक को आनंद आता है वो तो इसका पाठ करने से ही मिलसकता है एसा मेरा मानना है ।

4 comments:

aspundir said...

मोहित बगडिया जी,
"श्री अखंड ज्योति पाठ" निश्चय ही भक्तों के लिये कल्पतरु के समान है। पोस्ट ले लिये हार्दिक धन्यवाद। कृपया ई-मेल भी प्रकाशित करें। मेरी आईडी हैः- aspundir.singh@gmail.com
I am also from churu.

Amit K Sagar said...

ब्लोगिंग जगत में आपका स्वागत है. खूब लिखें, खूब पढ़ें, स्वच्छ समाज का रूप धरें, बुराई को मिटायें, अच्छाई जगत को सिखाएं...खूब लिखें-लिखायें...
---
आप मेरे ब्लॉग पर सादर आमंत्रित हैं.
---
अमित के. सागर
(उल्टा तीर)

Yamini Gaur said...

Very nice ! bahut accha likha hai!

You are Welcome to my blog!
www.chitrasansar.blogspot.com

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका हार्दिक स्वागत है.
हम सब की शुभकामनाऎं आपके साथ हैं.

खूब लिखें,अच्छा लिखें

जै श्री खाटू श्याम बाबा जी की